मुख्य समाचारराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर होगा 19 मई को मतदान

 

— वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
— कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, 918 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव2019 का सातवां और अंतिम चरण के लिए प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे थम गया। अंतिम चरण के लिए मतदान 19 मई को होगा। इस चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें 918 उम्मीदवार के भविष्य तय होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्यप्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान को सभी तैयारियां की है। वहीं सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए है।

लोकसभा के अंतिम चरण में उप्र में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी उम्मीदवार है। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर सीट से और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर भटिंडा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इन दोनों ही सीटों पर 19 मई यानी रविवार को वोट डाले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट से और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बादल की पत्नी प्रणीत कौर पटियाला सीट से मैदान में हैं। बीजेपी के अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दुमका से , चंडीगढ़ में बीजेपी की किरन खेर चुनाव लड रही हैं, उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री पीके बंसल से है।

पंजाब की गुरदासपुर सीट से बजेपी के उम्मीदवार के रूप में अभिनेता सनी देओल चुनाव लड रहे है। होशियारपुर में बीजेपी की ओर से सोम प्रकाश मैदान में हैं। उप्र की गोरखपुर सीट से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन उम्मीदवार है। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली से चुनाव लड़ रहे हैं उनके सामने समाजवादी पार्टी ने संजय चौहान को उम्मीदवार बनाया है। बिहार पटना साहिब की लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस की तरफ से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं।

Related Articles

Back to top button