मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव 2019 पहले चरण का प्रचार आज थमेगा,11 अप्रैल को मतदान

— पहले चरण में देश में 1279 उम्मीदरवारों का भविष्य दांव पर

दिल्ली। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए अहुत किए गए लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को प्रचार थम जाएगा। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद उम्मीदवार मौखिक रूप से छोडकर अन्य तारीकों से प्रचार नहीं कर पाएंगे। पहले चरण में कुल 1279 उम्मीदरवारों का भविष्य दांव पर लगा है।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक का नियम है। इस दौरान उम्मीदवार या पार्टी,समर्थक मौखिक वोट अपील के अलावा सभा,नुक्कड सभा,समुहिक वोट अपील या लाउंडस्पीकर से प्रचार नहीं कर सकतें है। मतदान के ठीक 48 घंटे उम्मीदवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है, इस दौरान उम्मीदवार कोशिश में रहते है कि उनके पक्ष में बना महौल बना रहे,कहीं उसके सामने लडने वाला उम्मीदवार उसके वोट बैंक में सेंधमारी न कर दें। पहले चरण में आने वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होगा। इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक,जबकि कुछ पर पांच बजे और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button