मुख्य समाचारराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2019 : छटवें चरण में 59 सीटों पर होगा मतदान, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

 

— मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के पुखता इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2019 के छटवें चरण के लिए रविवार 12 मई को देश की 59 सीटों पर मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए। इस चरण के मतदान में कई दिग्गज उम्मीदवरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

छटवें चरण में देश के सात राज्यों की 59 लोकसभा सीट पर मतदाना होगा। जिसमें बिहार में आठ, दिल्ली की सभी सात, हरयाणा की दस, झारखंड की चार, मध्यप्रदेश की आठ और उत्तरप्रदेश की 14 सीट शामिल है। छटवें चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दिल्ली में पूर्व सीएम शीला दिक्षित,भोपाल से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं की सीट पर मतदान की प्रक्रिया होगी। छटवें चरण के सातवां चरण 19 मई को अंतिम चरण होगा।

सभी दलों ने शनिवार को कार्यकताओं के साथ बैठक की और मतदातओं को घर से बाहर निकालें को लेकर चर्चा की गई। वहीं अंतिम समय में वोट बैंक को जोड—तोड का गणित भी खूब चला।

Related Articles

Back to top button