मुख्य समाचार

IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें पहला T-20

पिछले दो विदेशी दौरों पर खराब खेल के कारण आलोचना का शिकार होने वाली भारतीय टीम का इस साल का आखिरी विदेशी दौरा बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहा है.

दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा स्टेडियम में खेलेंगी. भारत ने हाल ही में अपने घर में टी-20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को मात दी. इस सीरीज में भी वह अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने आराम किया था. कोहली अब इस सीरीज के लिए टीम में लौट चुके हैं. भारतीय टीम काफी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है.

मैच से जुड़ी जानकारी-

T-20: IND vs AUS मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच आज यानी बुधवार (21 नवंबर) को खेला जाएगा.

T-20: IND vs AUS मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा.

T-20: IND vs AUS मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा. टॉस 12:50 बजे किया जाएगा.

T-20: IND vs AUS मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच Sony Ten 3 and Sony Six/HD पर देखा जा सकता है.

T-20: IND vs AUS मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV and Sony Liv पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया (संभावित): 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरर्मॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 नाथन कूल्टर नाइल, 9 एंड्रयू टाई , 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 बिली स्टेनलेक

Related Articles

Back to top button