देश के बेटों को अंतिम विदाई
पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाए गए और पुरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस घटना की विश्व स्तर पर कड़ी निंदा की गई है,और दुनिया के कई देश भारत के साथ खड़े हैं ।शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार(एन एस ए) जॉन बोल्टन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से फोन पर बात की और पुलवामा के हमले पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा अमेरिका भारत के साथ खड़ा है आतंकवाद का सामना करने के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने आत्मरक्षा के लिए जो भी कदम उठाएगा अमेरिका उसका समर्थन करता है।
पुलवामा हमले के बाद सऊदी अरब ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की थी और कहा था इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले को खारिज करता है और वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को 1 दिन से टाल दिया। अब वे कल यानी 17 फरवरी को पाकिस्तान जाएंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है पुलवामा आतंकी हमले के बाद उन्होंने यह कदम उठाया, हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से यात्रा में फेरबदल को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई।