मुख्य समाचारराष्ट्रीय

ससुर को ही टिकट देने का विरोध कर रहे हैं लालू के बेटे तेजप्रताप यादव

— दबाव बनाने के लिए दिया है छात्र संगठन के संरक्षक पद से इस्तीफा

बिहार। लालूप्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव अपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट देने का विरोध कर रहे है। लालूप्रसाद यादव और तेजस्वी यादव चंद्रिका राय को टिकट देने का लगभग तय कर चुकें हैं,ऐसे में तेजप्रताप यादव ने दबाव बनाने के लिए गुरूवार को छात्र संगठन के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।

तेजप्रताप यादव ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे। तेजप्रताप यादव के ट्वीट ने राष्ट्रीय जनता दल में भूचाल ला दिया है। पार्टी में इस तरह से पार्टी सुप्रीमो के परिवार में चल रही उठापटक से चिंता बढ रही हैं।

तेजप्रताप यादव ने अपने दो टिकट भी फायनल कराने चाहते है,लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है। जबकि वे दो उम्मीदवारों के नाम तक सर्वजानिक कर चुकें है। बीते समय से लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेतस्वी के बीच पार्टी पर पकड को लेकर चल रहीं प्रतिस्पर्धा अब खुलकर सामने आ गई है। अगर यही हाल रहा तो लोकसभा चुनाव में इसका नुकसान होगा।

तेजप्रताप यादव ने पटना में रहकर तेजी से सक्रियता बढाई है। वे पार्टी और अन्य विषयों पर बयान देते है जिससे कई बार पार्टी की गाइडलाइन और तेजप्रताप के बयानों में विरोधाभास हो र​हा हैं।

एक और किया ट्वीट तेजप्रताप ने

इस्तीफा देने से पहले तेजप्रताप ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने नवनियुक्त छात्र संगठन के अध्यक्ष बनाए गए गगन यादव को बधाई देते है। इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही तेजप्रताप ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button