मुख्य समाचार

कोविड—19: अब केरल में हालत चिंताजनक

दिल्ली। देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल में अब कोरोना महामारी का खतरा बढता जा रहा है। केरल में हर दिन 5-6 हजार केस आ रहे हैं। मंगलवार को भी छह हजार 49 मरीजों की पहचान हुई। मंगलवार को तीन हजार 106 केस आए। केरल में अब 61 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र में 58 हजार। देश में मंगलवार को 23 हजार 880 केस आए और 27 हजार 32 मरीज ठीक हो गए। 329 की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस में 3498 की कमी आई। देश में अब तक 1 करोड़ 99 हजार केस आ चुके हैं। 96.62 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.46 लाख की मौत हो चुकी है। कुल 2.87 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button