मुख्य समाचार
29वें दिन भी जारी किसान आंदोलन
दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 29वें दिन प्रवेश कर गया है। किसान नेताओं ने बुधवार को सरकार से बातचीत का प्रपोजल ठुकरा दिया। किसानों ने कहा कि सरकार के प्रपोजल में दम नहीं, नया एजेंडा लाएं तभी बात होगी। किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा, सरकार किसानों की अनदेखी कर आग से खेल रही हैए उसे जिद छोड़नी चाहिए।