मुख्य समाचार

चोरी और नकबजनी के चार आरोपी खरगौन पुलिस की गिरफ्त में

मध्यप्रदेश। चैनपुर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

  9 मई को चैनपुर थाना अंतर्गत फरियादी गिरीश ने थाने में रिपार्ट दर्ज की थी कि मेरे अंकल राकेश जायसवाल और उनकी पत्नी कोरोना पॉजीटिव है और वे दोनों खरगौन के अस्पताल में भर्ती है। उनके घर से कोई अज्ञात बदमाश जेवर, नगदी, दस्तावेज, आदि चुराकर ले गए हैं। जिस पर थाना चैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति चेनपुर के टिंछीया गाँव में बिलाली पेट्रोल पंप के पास चोरी का सामान बेचने फिराक में खड़े है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दीपक पिता सुरमासिंह टकराना उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंगुन और अरुण पिता अनोक सिंह उर्फ़ डीडीया सिंह टांक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिंगुन को पकड़ा। दोनों व्य‍क्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास कपड़े की थैली में सोने एवं चांदी के आभूषण रखे मिले। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आभूषणों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने ये आभूषण अपने अन्य साथी हरपाल टकराना व राजेंद्र चावला निवासी सिगुन के साथ मिलकर 8-9 मई की दरम्यानी रात को कराना के पास टिंछीया थाना चैनपुर में राकेश जायसवाल के सूने मकान से चोरी करना कबूल किया तथा चोरी के आभूषणों को चारों ने आपस में बराबर-बराबर बाट लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी हरपाल व राजेंद्र को ग्राम सिगुन से उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से सोने एवं चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस प्रकार पुलिस ने चारों आरोपियों से लगभग तीन किलो 500 ग्राम चांदी एवं 74 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं।

चोरी की घटना में आरोपियों को पकड़ने व चोरी किये आभूषणों को जप्त करने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव प्रावीण उड़के, थाना प्रभारी चैनपुर रोबर्ट गिरवाल, सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार, दीपक यादव, आरक्षक अभिलाष,विजेंद्र, मगन, पुलिस लाइन से प्रआर शक्तिसिंह सिकरवार, आरक्षक लोकेश वास्कले, दीपक तोमर, मनीष पाठक, सत्यभान, सुमित भदोरिया, तरुण प्रताप, अजय सोलंकी, घनश्याम मालवीय, चेनपुर से सउनि दुर्गेश विश्वकर्मा, रमेश पंवार, आरक्षक राकेश मोरे, अनिल किराटे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button