मुख्य समाचार
केजरीवाल को नहीं हारा पाया बीजेपी का “चुनावी पाकिस्तान”,”हिन्दु-मुस्लमान “
— आप को 58,बीजेपी 12 और कांग्रेस शुन्य सीट
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी पाकिस्तान,हिन्दु मुस्लमान आम आदमी और अरविंद केजरीवाल को नहीं हारा पाए। अरविंद केजरीवाल का बिजली,पानी के मुद्दे ने बीजेपी को जोरदार झटका और पीनी पीलने वाली हार दी है। दोपहर 1.15 तक आम आदमी पार्टी को 58,बीजेपी 12 और कांग्रेस को शुन्य सीट मिलने की रूझान मिल रहे है। इन रूझानों में आगे मामूली परिवर्तन हो सकता है। इस समय आप पार्टी के मनीष सिसोदिया पटपडगंज सीट से 1288 से अधिक वोटो से पीछे चल रहे यहां से बीजेपी के रिविंद्रर सिंह नेगी आगे है। आप पार्टी की ही उम्मीदवार आतिश सिंह आगे चल रही है।