मुख्य समाचारराष्ट्रीय

सरकार बचाने के प्रयास में कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी आज रात विधायकों से करेंगे मुलाकत

— सरकार बचाने की कवायद में इस्तीफा देने वाले विधायकों से भी बातचीत

कर्नाटक। प्रदेश सरकार को बचने के लिए मुख्यमंंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका से लौटने के ठीक बाद रविवार रात विधायकों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस और जनता दल एस के वरिष्ठ नेता इस्तीफा देने वाले विधायकों से भी बातचीत कर उनसे इस्तीफा वापस लेने का कहा जा रहा है। वहीं बीजेपी पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रही है जैसे ही मौका मिलेगा बीजेपी सराकर बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेगी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार से नाराज कांग्रेस और जनतादल एस के कुल 12 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपेन के बाद मुबंई चले गए। उन्हें वहां शानदार होटल में रखा गया है। इस घटनाक्रम के वक्त सीएम कुमारस्वामी अमेरिका में थे,अब उनके आने के बाद सरकार को बचाने की कवायद तेज हुईं है। उनके आने के ठीक बाद ही रविवार रात सीएम विधायकों से मुलाकात उनकी बात सुनेंगे। सभी विधायकों को बैठक में बुलाया गया है और बैठक में समय सीमा को अधिक से अधिक रखा है ताकि विधायकों को सुनने के बाद उनकी मंशा के अनुरूप जबाव दिया जा सकें। सीएम कुमारस्वामी ने सभी विधायकों को मानने का प्रयास शुरू कर दिया है। कांग्रेस और जेडीएस के अन्य नेता भी नाराज विधायकों से संर्पक कर उनसे बातचीम कर इस्तीफा वापसी के प्रयास में है। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल,वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धरमैया, जी.परमेश्वर, ईश्वर खांद्रे इस्तीफा देने वाले विधायको को मानने का प्रयास कर रहे हैं जबकि जेडीएस ने एचडी देवगौड़ा से आग्रह किया है वो विधायकों को विश्वास मे लेकर इस्तीफा वापसी करवाए। दोनों ही दल अपने अपने तारीके से सरकार को बचाने में लगे है देखना होगा कि सरकार बचती है या फिर बीजेपी अपने मकसद में कामयाब होगी।

Related Articles

Back to top button