मुख्य समाचार
कांवड़ यात्रा: 3 से 9 अगस्त तक बंद रहेंगे जनपद के स्कूल
डीएम ने कांवड़ यात्रा की फुलप्रूफ व्यवस्था का दावा किया है। इसके चलते ही मेरठ के सभी स्कूल 3 से 9 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता। इसके चलते ही इस बार ड्रोन के साथ हेलीकॉप्टर से भी कांवड़ यात्रा की पेट्रोलिंग की जाएगी।
बुधवार को कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, स्थानीय पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल भी मुस्तैद रहेगा।
डीएम ने बताया कि जनपद के सभी निजी और सरकारी स्कूल 3 से 9 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस बीच अगर किसी ने स्कूल खोला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि पहली बार कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों की संख्या अधिक है, ऐसे स्थानों पर साईकल पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी।