मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कन्हैया कुमार ने 25 घंटे में जुटाए 25 लाख

— बेगुसराय से उम्मीदवार,वोट के साथ नोट भी मांग रहे

बिहार। प्रदेश की बेगुसराय सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बीते 25 घंटे में 25 लाख रूपए मतदाओं से जुटाए है। उनका कहना है कि उनके पास चुनाव लडने के लिए पैसा नहीं है,इसलिए जनता ही पैसा लगाए और उनकों चुनाव जिताएं।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले के चुनाव में बिहार की लोकसभा सीट बेगुसराय का जिक्र उतना नहीं होता रहा है जितना की 2019 के चुनाव में हो रहा है। यह सीट देश भर के चौक चाराहों की चचार्आ में शामिल हो गई है। चुनावी चर्चाओं में बिना बेगुसराय की बात किए बिना चर्चा ही पूरी नहीं मानी जा रही है। इसका कारण यह है कि इस बार बेगुसराय सीट से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड रहे हैं। उन्होंने बहुत पहले से इस सीट पर चुनाव लडने की तैयारी शुरू कर दी थी,जिससे उनको अब महौल बनाने में असानी हुई है। उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में गिरिराज सिंह और आरजेडी तनवीर हसन है। इस सीट पर मु​कबला ​काफी दिलचस्प है,अगर कन्हैया कुमार चुनाव जीत जाते है तो उनकी राजनीति चमकेगी। गिरिराज सिंह हारते है तो उनको पार्टी में फिर जगह नहीं मिलेगी,जो इस समय उनको मिलती है।

Related Articles

Back to top button