मुख्य समाचारराष्ट्रीय

2017 में ही बन गई थी कमलेश तिवारी की हत्या की योजना!

 

— गुजरात एटीएस ने पकडे दो अंतकियों ने लिया था कमलेश तिवारी का नाम
— हत्या करने आए हमलावारों के पास सूरत का मिठाई का डब्बा
— दो संग्दिधों की पहचान होने का दावा

उत्तरप्रदेश। हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में काफी चौंकने वाली जानकरी सामने आ रही है। इस जानकारी के मुताबिक कमलेश तिवारी की हत्या की योजना साल 2017 में ही बना ली गई थी। इस योजना की जानकारी गुजरात एटीएस ने पकडे दो अंतकियों ने थी, बाद में बात दब गई। इस जानकारी को फिर से इसलिए कंफर्म किया जा रहा क्योंकि कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले जिस मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा छुपा कर लाए थे वो डिब्बा 19 अक्तुबर को सूरत से लिया गया था।

बताया जा रहा है कि साल 2017 में गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस के उबैद मिर्ज़ा और कासिम गिरफ्तार किया था इनसे पूछताठ में पता चला था कि हिन्दू महासभा का नेता कमलेश ​तिवारी को आंतकी मारने की योजना बना चुकें है। यह जानकारी उस समय सुरक्षा एजेंसी को दी गई थी। अब तक कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई है तो इस जानकारी का हत्या से संबंध तलाशने की कोशिश की जा रही है। वहीं कमलेश तिवारी के नौकर के अनुसार हत्या में श्शमिल दो संग्दिधों को पहचान लिया गया है। पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कई लोगों से जानकारी एकात्रित की गई है जिसके आधार पर जांच आगे बढाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button