मुख्य समाचार

ट्विटरबाजीः सीएम के इस ट्वीट पर कमलनाथ ने कहा- ‘शेखचिल्ली के सपने छोड़ें, शिवराज जी’

भोपाल। कर्नाटक में शनिवार को वोटिंग के लिए शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से भाजपा को वोट देने की बात कुछ अलग ही अंदाज में की, उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही और फिर कमलनाथ ने उनकी इस ट्वीट के जवाब में सीएम पर ही निशाना साधा और उन्हें किसानों की आत्महत्या पर चिंता जताने को कहा।

यूं तो ट्विटर पर आए दिन कोई न कोई ट्वीट दोनों ही पार्टियों के जरिए होती रहती है और वही चर्चे में भी रहती है। लेकिन, इस बार की ट्वीटबाजी में कुछ ऐसा हुआ की कमलनाथ ने सीएम शिवराज की ट्वीट पर जबरदस्त हमला कर दिया।

दरअसल पूरे देश की निगाहें कर्नाटक चुनाव पर काफी लंबे समय से टिकी हुई हैं और बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक गए। मप्र से सीएम शिवराज भी चुनाव प्रचार के लिए वहां गए हुए थे। शनिवार को कर्नाटक में वोटिंग को लेकर शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा-
मेरे प्यारे कर्नाटक : चुनाव की तारीख़ है 12, कांग्रेस को गलती से भी न चुनना दोबारा। अपना वोट देना उसी को, जो सेवा का माध्यम समझे कुर्सी को।

बस फिर क्या था मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर हमला बोल दिया। सीएम शिवराज की इस ट्वीट पर कमलनाथ ने प्रदेश में किसनों की आत्महत्यों की ओर ध्यान खीचते हुए कहा-
शिवराज जी, देश की राजनीति, कर्नाटक की चिंता छोड़, अपने प्रदेश की चिंता कीजिये..जिसके लिये मध्यप्रदेश की जनता ने आपको चुना है… 6 दिन में 6 किसानों ने आत्महत्या की है, शेखचिल्ली के सपने छोड़, वास्तविक धरातल पर जवाबदारी निभाइये…

Related Articles

Back to top button