मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
कमलनाथ सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महिने में खुलेंगी तीन हजार गौशाला
मध्यप्रदेश। सडक पर घूमने वाले पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं व गौ संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बडा फेंसला लिया है। जानकारी अनुसार अगामी छह माह में तीन हजार नई गौ शालाओं का निर्माण कमलनाथ सरकार करेगी। इन गौ शालाओं के निर्माण संबंधी निर्देश भी प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को भेज दिए गए हैं। बताया जाता है कि प्रदेश में बनने बाली तीन हजार गौ शालाओं के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति पहले जगह चिन्हित करेगी, इसके बाद शेड, ट्यूबवेल, चारागाह विकास, बायोगैस प्लांट के इंतजाम किए जाएंगे। गौशालाओं में आने वाले पशुओं के लिए पशु आहार की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। यहां बता दें कि पिछले वर्ष एक हजार गौशाला निर्माण के निर्देश सरकार ने जारी किए थे। जिनमें अधिकांश गौशालाओं का निर्माण किया जा चुका है।