मुख्य समाचार

CM चुने जाने के बाद बोले कमलनाथ- ये मील का पत्थर, सिंधिया का शुक्रिया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में गुरुवार को चली दिनभर की माथापच्ची के बाद कमलनाथ सीएम चुन लिए गए. औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा के बाद कमलनाथ ने कहा कि सीएम का पद मेरे लिए मील का पत्थर है. आनेवाला वक्त चुनौतियों से भरा है. हम एक नई शुरुआत करेंगे. वहीं कमलनाथ ने समर्थन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का खासतौर पर शुक्रिया किया. वह शुक्रवार सुबह 10.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे.

बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पिछले काफी समय से वह राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए पिच तैयार कर रहे थे. 15 साल बाद कांग्रेस का वनवास कमलनाथ की अगुवाई में ही खत्म हो पाया है, हालांकि MP में कांग्रेस बहुमत से दो सीट दूर रही लेकिन सपा-बसपा ने इस चिंता को भी दूर कर दिया.

गौरतलब है कि पूरे दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के सीएम के नाम का भोपाल में गुरुवार को देर रात को ऐलान हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रात 8 बजे के करीब एक फोटो ट्वीट की. जिसमें वो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिख रहे थे. इसमें उन्होंने Leo Tolstoy का एक कथन लिखकर राजनैतिक संदेश दिया कि धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा होते हैं. ऐसा माना गया कि इसके माध्यम से राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य को धैर्य रखने के लिए कह दिया और यह बता दिया कि कमलनाथ का समय आ गया है.

इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात साढ़े आठ बजे के करीब ट्विटर पर लिखा कि “ये कोई रेस नहीं और ये कुर्सी के लिए नहीं, हम यहां मध्य प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हैं, मैं भोपाल आ रहा हूं, और आज ही CM के नाम का एलान होगा.” इससे भी ऐसा लगा कि ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ के सामने सरेंडर कर दिया है.

Related Articles

Back to top button