मुख्य समाचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाता तोडा,बीजेपी का हाथ थामा

दिल्ली। 18 साल से कांग्रेस मे रहकर विभिन्न पदों पर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाता तोडकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सिंधिया ने 9 मार्च 2020 को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था लेकिन दोनों मरफ से इस्तीफा की जानकारी को छुपाई गई। सिंधिया के इस्तीफा ट्विट के बाद कांग्रेस ने सिंधिया को पार्टी से निकालने की जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा मप्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की औपाचारिक सदस्यता लेंगे। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद से सिंधिया को बीजेपी मप्र से राज्यसभा सदस्य का नामांकन जमा करेंगे। उनहें राज्यसभा सदस्य बनाकर बीजेपी केंद्र में मंत्री बनाए जाएंगे। अब यह साफ हो गया मप्र में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का बचना बहुत मुशिकल है। वहीं बीजेपी के मप्र विधायक दल की बैठक शाम को होगी। जिसमें विधायक दल के नेता के तौर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुना जाएगा।

Related Articles

Back to top button