मुख्य समाचार

हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू विद्यार्थियों का प्रदर्शन

— विश्वविद्यालय परिसर में तैनात की गई पैरा मिलिट्री फोर्स
— ​विवि ने कहा फीस बढ़ोतरी का नियम 14 साल पूराना
— सभी विद्यार्थी संगठन आए साथ,प्रदर्शन में सब शामिल

दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर बीतें कई दिनों से विद्या​र्थी प्रदर्शन कर रहे है। विद्यार्थियों के रूख को देखते हुए एतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर में पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकडी तैनात कर दी गई है। वहीं विवि ने कहा कि फीस बढ़ोतरी का नियम 14 साल पूराना है विद्यार्थी वेवजह प्रदर्शन कर रहे है। जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी करने के आदेश जारी किए है। जैसे ही यह आदेश जारी हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विद्यार्थियों का साथ सभी विद्यार्थी संगठन ने दिया और विरोध प्रदर्शन ने बडा रूप ले लिया है। विवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवि परिसर में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी है। इधर विद्यार्थी अपनी मांग पर अडें है कि हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को वापस लिया जाएं।

Related Articles

Back to top button