मुख्य समाचार

शोक सभा में अटलजी की फोटो के साथ हंसते हुए CM शिवराज की तस्वीर पोस्ट कर कांग्रेस ने किया कटाक्ष

भोपाल। भारत रत्न अटलजी के निधन के बाद बीजेपी देशभर में उनकी अस्थियों की कलशयात्रा निकाल रही है. लेकिन कई जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनमें बीजेपी नेता और मंत्री हंसी-ठिठोली करते दिख रहे हैं. जिसे कांग्रेस ने अब मुद्दा बना लिया है.

नेताओं द्वारा अटलजी की शोक सभा का मखौल उड़ाने तस्वीरें बीजेपी के लिए अब परेशानी खड़ी करती दिख रही हैं. विपक्ष के नेता भी इन तस्वीरों को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने भी पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की हंसते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

जीतू पटवारी ने तस्वीरों के साथ लिखा है कि ”राष्ट्रीय शोक के दौरान शोक संतृप्त बीजेपी नेता. अस्थिकलश के साथ ठहाके लगाते सांसद, विधायक, मंत्री और बीजेपी नेताओं के चेहरे पर हंसी”. वहीं उन्होंने गमगीन माहौल में बीजेपी नेताओं की हंसी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘अटल जी की मौत पर भाजपा नेताओं की इस हंसी को क्या कहेंगे..? बेशर्मी या और कुछ..?

वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए पटवारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की भी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अटलजी की तस्वीर के सामने हंसमुख मुद्रा में दीप प्रज्ज्वलित करते दिखाई दे रहे हैं. जिस पर जीतू ने कहा कि अटल जी की मौत के सातवें दिन शोकाकुल मुख्यमंत्री, उनकी शोकमग्न पत्नी और शोकसंतृप्त नेता,मंत्रीगण. “शोक भी ये नज़ारे देख ले तो शर्मिंदगी से मर जाये.”

गौरतलब है कि अटलजी के निधन के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता अपनी हंसी और ठहाकों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. कई विपक्षी नेता इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ बीजेपी नेताओं की छोटी सोच. वहीं अब मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी के नेताओं द्वारा अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में ठहाके लगाने को घिनौनी राजनीति बताते हुए उनकी शोकसभा और अस्थि कलश यात्रा के दौरान के फोटो पोस्ट किए हैं. जिनमें पीएम मोदी और सीएम शिवराज के साथ कई बीजेपी के नेता ‘हंसी-मजाक’ की मुद्रा में नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button