मुख्य समाचारराष्ट्रीय

जैश- ए -कमांडर रशीद उर्फ कामरान सहित दो आंतकी को सेना ने मार गिराया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत का बदला अब शुरू हो गया है, सोमवार की सुबह सेना और सुरक्षाबलों ने जैश- ए -कमांडर के दो आतंकवादियों को मार गिराया। जबकि सेना के चार जवान शहिद हो गए।

जानकारी के अनुसार रविवार रात पुलवामा इलाके में आंतकी छुपे होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद देर रात सुरक्षाबलों ने इस इलाके को पूरी तरह घेर लिया । रात 12 बजे से फायरिंग शुरू हो गई, दोनों ओर से फायरिंग होती रही। रात 2.30 बजे फायरिंग रूक गई,लेकिन सोमवार 10 बजे से फिर फायरिंग हुई जिसमें जैश- ए -कमांडर रशीद उर्फ कामरान और हिलाल मारा गया। बताया जा रहा है कि रशीद उर्फ कामरान पुलवामा आतंकी हमले का मस्टरमांइड था, इसने ​ही विस्फोट का समान तैयार किया था और आंतकी हमला मे शामिल आत्मघाती आंतकी आदिल को प्रशिक्षण दिया था। सेना अभी भी इस इलाके में मौजूद है और सिर्चिंग की जा रही है।

आंतकी से हुई मुठभेड में चार जवान शहिद हो गए। जिसमें मेजर वीएस ढौंडियाल, हवलदार श्योराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह शामिल हैं। यह सभी 55 राष्ट्रीय राइफल के जवान है।

Related Articles

Back to top button