मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

जेलरोड अब सांस लेने लगा,वाहन पार्किंग हुई व्यवस्थित

— नई व्यवस्था से दुकानदार भी खुश, इनके वाहन महाराजा कांप्लेक्स की पार्किंग में रहेंगे


( कीर्ति राणा )


मध्यप्रदेश के इंदौर में जेलरोड के दुकानदारों को शुक्रवार से वाहनों की रेलमपेल और बेतरतीब तरीक़े से पार्क किए गए वाहनों से होने वाली परेशानी से निजात मिल गई है। दुकानदारों के हजारों वाहन अब महाराजा कांप्लेक्स पार्किंग में रखे जाने से जेलरोड भी अब सांस लेने लगा है। सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी आसान हो गई है।यही दरअसल अब जेलरोड व्यापारी संघ की पहल से समस्त दुकानदार इस बात सहमत हो गए हैं कि अपने वाहन महाराजा कॉम्पलेक्स स्थित पार्किंग में खड़े करेंगे।जेलरोड की सड़क पर दोनों तरफ अब सिर्फ़ ग्राहकों के वाहन ही पार्क किए जा सकेंगे।
जेलरोड पर मोबाइल फोन विक्रेता, होटल, चाय-नमकीन, इलेक्ट्रानिक आयटम, नॉवेल्टी मार्केट व अन्य बड़ी छोटी दुकानों की संख्या एक हजार से अधिक ही है। हर दुकान में तीन-चार कर्मचारी होने से जेलरोड की सड़क पर दोनों किनारों पर हर रोज इन दुकानदारों के ही हजारों दोपहिया वाहन खड़े रहते थे। ऐसे में जब सामान खरीदने-देखने के लिए ग्राहक इस मार्केट में आते थे तो उन्हें वाहन पार्क करने के लिए भटकना पड़ता या आडे़-तिरछे वाहन खड़े करने से लोगों से झगड़े के साथ ही वाहन में टूटफूट भी होती रहती थी।

अंदर की गलियों में रहने वालों के तो आए दिन वाहन पार्क करने वालों से झगड़े होते रहते थे। तंग आकर रहवासियों ने अपने घर के सामने रस्बेसी बांधना शुरु कर दी थी।बेतरतीब वाहनों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन दिन भर चक्कर लगाती रहती है।


जेलरोड व्यापारी संघ ने अब इस समस्या के निदान और ग्राहकों की सहूलियत के लिए शुक्रवार से सभी दुकानदारों को लिखित फरमान जारी कर अपने और कर्मचारियों के वाहन महाराजा कांप्लेक्स पार्किंग में ही पार्क करने का अनुरोध किया है। सड़क के किनारों पर इस आशय की सूचना भी लगाई गई है कि ‘पार्किंग केवल ग्राहकों के लिए, एक घंटे से अधिक पार्क ना करें’।


कारोबार की दृष्टि से अचछी पहल, ग्राहकों को सुविधा मिलेगी तो कारोबार भी बढ़ेगा-विक्की
इस पहल का सभी दुकानदारों ने ग्राहक हित में स्वागत किया है। पूजा मोबाइल शॉप के संचालक विक्की (बलराम) अडियानी का कहना है यह पहल स्वागत योग्य है। सभी दुकानदार सहयोग कर रहे हैं तो इसलिए कि ग्राहक को वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी तो दुकानदार को कारोबार की दृष्टि से फायदा होगा।इस रोड की हालत पहले यह थी कि कार नहीं निकल पाती थी। ट्रैफिक पुलिस की क्रेन के कारण भी जाम लग जाता था।मेनरोड के व्यापारी प्रतिमाह दो सौ रु देने पर राजी हैं। अच्छा होगा कि यह व्यवस्था सख्ती से जारी रहे।ऐसा न हो कि एक दो माह बाद फिर पुराना ढर्रा चालू हो जाए।


यह व्यवस्था लागू की गई है

– मेनरोड के दुकानदार से ₹200 और अंदर दुकान चलाने वालों से ₹50

जेलरोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू शर्मा और सचिव राजू सलूजा ने सभी दुकानदारों को सूचना पत्र भेज कर प्रति दुकानदार दो माह का ₹400 शुल्क जमा कराने को कहा है। संघ के अध्यक्ष राजू शर्मा बताते हैं दुकानदारों व उनके स्टॉफ की गाड़ी महाराजा कांप्लेक्स पार्किंग में सुबह 9 से रात 10 बजे तक रहेगी।मेनरोड के दुकानदार दो माह का ₹400 जमा कराएंगे। अंदर के व्यापारी ₹ 50, व्यापारियों-स्टॉफ को ₹ 10 में वाहन स्टीकर जारी किया जाएगा।यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के ही सामने अपना वाहन रखना चाहता है तो संघ को प्रतिमाह ₹300 देना होंगे।इन निर्देशों के बाद भी सहयोग नहीं करने व दुकान के आगे वाहन लगाने वाले दुकानदारों पर ₹ 100 से लेकर 300 तक दंड वसूला जाएगा।

Related Articles

Back to top button