मुख्य समाचार

कल 7 ‘PAK क्रिकेटरों’ के आगे हांफ गई थी टीम इंडिया, आज 11 से कैसे पार पाएगी

घड़ी की सुई जैसे-जैसे 5 बजे की तरफ से बढ़ रही है दिल की धड़कन तेज़ हो रही है. आज शाम दुबई में हिंदुस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगे. हर किसी की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं, क्रिकेट फैंस को उम्मीदें भी बहुत हैं.

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या भारत की टीम इस मैच के लिए तैयार है. क्या पाकिस्तान की टीम को रोहित शर्मा की टीम मात दे सकती है.

मंगलवार को खेले गए हांगकांग के खिलाफ मैच में जिस तरह से शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाज एक-एक विकेट को तरसते हुए नज़र आए उससे चिंता और बढ़ रही हैं. हांगकांग जैसी छोटी टीम ने जिसके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव भी नहीं है. उसने ही टीम इंडिया को पानी पिला दिया.

हांगकांग ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि हांगकांग आसानी से टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच देगा.

हांगकांग के खिलाफ अगर शिखर धवन के शतक और अंबाती रायडू की पारी को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाया था. महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का आज पाकिस्तान के खिलाफ स्कोर करना काफी जरूरी है.

हांगकांग की टीम में थे 7 ‘पाकिस्तानी’!

हांगकांग की टीम में करीब 7 खिलाड़ी ऐसे थे जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है.

1. हांगकांग के तनवीर अफज़ल (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला गुजरात)

2. नदीम अहमद (मुल्तान, पाकिस्तान)

3. तनवीर अहमद,

4. बाबर हयात (अटक, पाकिस्तान)

5. एहसान खान,

6. एहसान नवाज (अटक, पाकिस्तान)

7. निजाकत खान (शिन्का, पाकिस्तान)

इन सातों खिलाड़ियों का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था. यानी कल 7 पाकिस्तान में जन्मे खिलाड़ियों से पार पाने में टीम इंडिया को मुश्किलें हो रही थीं लेकिन आज तो पूरे 11 पाकिस्तानी ही सामने होंगे.

पाकिस्तान में कई खिलाड़ी खतरे की घंटी!

भारत और पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया था. पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है और टीम इंडिया की गेंदबाजी, ऐसे में टक्कर जबरदस्त होगी.

हसन अली –

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. अपने छोटे से करियर में उन्होंने बड़ी छाप छोड़ी है. मात्र 34 वनडे में हसन अभी तक 70 विकेट चटक चुके हैं.

मोहम्मद आमिर –

मोहम्मद आमिर का नाम किसी से छुपा नहीं है. मोहम्मद आमिर पहले भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बनते रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी ये खिलाड़ी भारत के लिए खतरा बने थे.

जुनैद खान –

जुनैद खान की रफ्तार ही उनकी ताकत है. रफ्तार के साथ स्विंग करती हुई गेंदे भारतीय बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं.

सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भी भारत के लिए टेंशन बढ़ा सकते हैं. शोएब मलिक, कप्तान सरफराज अहमद जैसे अनुभव के अलावा बाबर आजम और फकर जमां जैसे युवा बल्लेबाज भी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.

संभावित टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद.

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान

Related Articles

Back to top button