मुख्य समाचार

तीसरा टेस्ट आज से, जानें मैच से जुड़े सभी फैक्ट्स और प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया आज यानी 18 अगस्त से तीसरे टेस्ट मैच के लिए नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला जहां भारत के लिए सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका है, वहीं इंग्लैंड इसे जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगा। इस टेस्ट मैच में भारत कई बड़े बदलाव कर सकता है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े सभी फैक्ट्स…

मौसम और पिच रिपोर्ट
ट्रेंट ब्रिज की पिच 2014 (जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार यहां भिड़ंत हुई थी) से काफी अलग दिख रही है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला ड्रा रहा था। मौसम विभाग की भविष्यवाणी की मानें तो तीसरे टेस्ट के पहले चार दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। चूंकि बादल छाए हुए हैं इसलिए बल्लेबाजों की मुश्किल काफी बढ़ेगी।

सलामी जोड़ी में बदलाव की संभावना
भारत पिछले दोनों टेस्ट मैचों में अलग-अलग सलामी जोड़ी के साथ उतरा था। लेकिन इस मैच में वह फिर बदलाव कर सकता है और पहले टेस्ट मैच की सलामी जोड़ी (मुरली विजय और शिखर धवन) या किसी नई जोड़ी को उतार सकता है।

बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह का तीसरे टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है। वह अंगुली की चोट से उबर चुके हैं और विराट कोहली ने कहा था कि वह इस खबर से बहुत खुश हैं। पिच को देखते हुए भारतीय टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह के साथ उतर सकती है।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
युवा क्रिकेटर इस टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनकी जगह पंत को मौका दिया जा सकता है।

इंग्लैंड में स्टोक्स की वापसी
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को झगड़े के मामले में अदालत से बरी किए जाने के बाद भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया गया। वह टीम में सैम कुरेन की जगह शामिल हुए है। जो कि मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

प्लेइंग इलेवनः
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, ओली पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

भारत (संभावित): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा में से।

Related Articles

Back to top button