खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व

सेमीफाइनल में भारत की जीत तय ! पढ़ें क्या कहते हैं आकंड़े

लंदन। ICC विश्वकप 2019 अपने अंतिम दौर में है। टूर्नामेंट में महज तीन मुकाबले शेष हैं। अब सिर्फ दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला होगा। पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंगम में 11 जुलाई को होगा।

अगर बात की जाए आकंडों की तो इस सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती नजर आ रही है । इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो अब तक विश्वकप में भारतीय टीम ने 7 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 4 में उसे जीत हासिल हुई है। वहीं न्यूजीलैंड 8 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है, लेकिन जीत सिर्फ एक बार हासिल हुई है। इस लिहाज से न्यूजीलैंड को सेमीफाइल का चोकर्स भी कहा जा सकता है।

साल 1974 में शुरू हुए किक्रेट विश्वकप का ये 12 वां आयोजन है। अब तक भारत ने साल 1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। साल 1987, 1996 और 2015 के सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था। साल 2003 भारत फाइनल में हारा था। जबकि 1983 और 2011 में विश्व विजेता बना था। वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो साल 1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 में उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ता। जबकि साल 2015 में उसे फाइनल मैच में हार मिली थी। इस साल (2019) में आठवीं बार उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है। ऐसे में सेमीफाइनल के दबाव में भारतीय टीम के जीतने की संभावनाएं अधिक हैं क्योंकि दबाव झेलने को लेकर उसकी मानसिक तैयारी मजबूत दिखती है।

वहीं दूसरा फेक्टर ये भी है कि जिस मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है उस मैदान पर भारत इसी टूर्नामेंट में अपना सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है। भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 336 रन बनाए थे। इस मैच में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 89 रनों से जीत मिली थी। वहीं भारत का सबसे कम स्कोर 191 रनों का है । 1979 के विश्व कप में भारत को श्रीलंका ने 47 रनों से हराया था। इसके साथ ही रोहित शर्मा इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 158 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Related Articles

Back to top button