मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बीजेपी के जय श्री राम के जबाव में टीएमसी का जय हिंद

-टीएमसी और बीजेपी में अब पोस्टकार्ड जंग

 

पश्चिम बंगाल । भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच पोस्टकार्ड की जंग शुरू हो गई। बीजेपी के जय श्री राम का जबाव टीएमसी ने जय बंगाला और जय हिंद से दिया है। मंगलवार को बंगाल के अलग अलग इलाकों से हजारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेंजे गए हैं।

बीजेपी का मिशन बंगाल को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी हर चाल का जबाव दे रही है। बीजेपी ने जय श्री राम के नारे को अपना अचूक हथियार बनाकर सीएम ममता बनर्जी को टारगेट किया जा रहा है। बीजेपी के कार्यकताओ ने मामले को तूल देने के लिए ममता बनर्जी को हजारो की तदाद में जय श्री राम लिखकर पोस्टकार्ड भेजना शुरू कर दिया,जिससे व्यापक स्तर पर बंगाल में बीजेपी का महौल बनाया जा सकें। बीजेपी की रणनीति है कि बंगाल और देश के अन्य प्रदेशों में सीएम ममता बनर्जी की हिन्दु विरोधी छवि बनाई जाए जिससे बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट का बटवारा बीजेपी के पक्ष में हो। बीजेपी की इस रणनीति पर टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी ने जय हिंद की चाल चली है। टीएमसी नेताओं और कार्यकताओ ने हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड पर जय बंगाला और जयहिंद लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष,गृहमंत्री अमित शाह के निवास पते पर भेजना शुरू किए है। टीएमसी का कहना है कि देश के उपर तो कोई नहीं है,इसलिए हम तो जयहिंद ही बोलेंगे और अगर बीजेपी को जय​हिंद से एतराज है तो वो खुलकर बोलें। बीजेपी और टीएमसी के बीच यह पोस्टकार्ड जंग कब तक चलेगी यह देखना होगा। लेकिन इस जंग में भारतय डाक विभाग का लाभ जरूर हो गया ,कई सालों से पोस्टकार्ड की ​बिक्री न के बराबर हो रही थी,अचानक ही लाखों पोस्टकार्ड की बिक्री हो गई। इस राजनैतिक जंग से देश का कुछ तो भला हुआ।

Related Articles

Back to top button