मुख्य समाचार

दिल्ली में बीजेपी ने जेडीयू को दो और एलजेपी को दी एक सीट

दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2020 भारतीय जनता पार्टी अपने दो सहयोगियों ​जेडीयू और एलजेपी को साथ लेकर लडेंगी। सोमवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह जानकारी दी है। श्री तिवारी ने बताया कि बीजेपी ने ​जेडीयू को दो और एलजेपी को एक सीट देने का निर्णय लिया है। बिहार सीएम नितिश कुमार की पार्टी जेडीयू संगम विहार और बुराड़ी विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार खडा करेगी जबकि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी सीमापुरी से अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है। मनोज तिवारी की जानकारी पर एलजेपी के दिल्ली चुनाव प्रभारी काली पांडेय ने कहा कि उन्हें इस निर्णय की जानकारी नहीं है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button