मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ : IG ने शहीद साथियों को दिया कंधा, नम आंखों से विदा हुए ‘वीर’

नारायणपुर। नक्सली हमले में शहीद चार जवानों को साथियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। मंत्री केदार कश्यप ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवानों के पर्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम रवाना किया गया। नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में DRG के चार जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई घायल हुए हैं। घायलों का इलाज राजधानी रायपुर में चल रहा है। सीएम रमन ने भी घटना पर शोक जताया है।

‘बेकार नहीं जाएंगी शहादत’

मंत्री केदार कश्यप ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, ‘आबूझमाड़ इलाके को नक्सलियों के चगुंल से मुक्त करने के लिए जवान ये लड़ाई लड़ रहे हैं। जवानों ने बहादुरी के साथ नक्सलियों से लोहा लिया है। उनकी शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। इस घटना से जवानों का मनोबल कमजोर नहीं होगा, बल्कि हमारे जवान मुस्तैदी के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर उन्हें बस्तर से खदेड़ेंगे।’

श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी, डीजी एन उपाध्याय मौजूद रहे।

घटना पर दुखः व्यक्त करते हुए गुरुवार व्यापारी संघ ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी। सभी श्रधांजलि सभा में उपस्थित हुए। शहीदों को श्रदांजलि देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं नारायणपुर जिले का माहौल गमगीन रहा।

Related Articles

Back to top button