मुख्य समाचारराष्ट्रीय

आपकी कार में अगर फ़ॉस्टैग नहीं है तो देना होगा दोगुना टोल शुल्क

— एक दिसबंर से चार पहिया वाहनों में फॉस्टैग होना अनिवार्य

 

दिल्ली। आपके चार पहिया वाहन में फ़ॉस्टैग नहीं होगा तो आप तैयार हो जाए कि अब आपको टोल नाके पर निर्धारित शुल्क से दोगुना शुल्क चुकना होगा। दोगुना देने से बचना है तो एक दिसबंर 2019 से पहले वाहन में फ़ॉस्टैग लगा लें।

दरअसल, केंद्रीय परिवहन विभाग ने एक दिसंबर से देश भर के नेशनल हाईवे पर फ़ास्टैग या आरएफआईडी को अनिवार्य कर रही है। जिससे देश के 537 में 520 टोल प्लाजा पर फ़ास्टैग अनिवार्य होगा। अगर आपका वहन ​टोल प्लाजा से निकाला है और उसमें फ़ास्टैग नहीं है तो आपको टोल शुल्क के रूप में दोगुना शुल्क देना पडेंगा। देश के सिर्फ 17 ऐसे टोल प्लाजा जहां फ़ास्टैग या आरएफआईडी को अनिवार्य नहीं किया गया है।

क्या है फ़ास्टैग या आरएफआईडी

नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स देने के लिए लंबी कतारों में लग कर काफी देर तक इंतजार करना पडता है। इस परेशानी से बचने के लिए कैंद्रीय परिवहन विभागने नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को कैश फ्री करने की योजना तैयार की । इसके लिए 520 टोल प्लाजा को इलेक्ट्रॉनिक टोल में बदला गया है। इलेक्ट्रॉनिक टोल पर आपको नगद शुल्क देने के लिए कतार में नहीं लगाना होगा। आपके वाहन में फास्टैग होगा,जिससे टोल शुल्क आपके लिंक किए गए बैंक खाते से कट जाएगा। यह वाहनों के लिए एक प्रीपैड टैग सुविधा है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग होता है। फ़ास्टैग एक्टिव हो जाएगा तो आप इसे गाड़ी के शीशे पर लगा सकते हैं। इसके बाद किसी भी टॉल प्लाजा पर पहुंचने पर आपने आप ही नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किए हुए आपके बैंक अकाउंट से टोल का निर्धारित शुल्क कट जाएगा।

— कैसे मिलेगा फ़ास्टैग
फ़ास्टैग आप बैंकों, नेशनल हाइवे फीस प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब, बैंको की ब्रांचों और पेट्रोल पंपों के 28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यान से ले सकते हैं। इसके लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं। इसके अलावा टोल प्लाजा पर भी फ्री में फ़ास्टैग दिए जा रहे है। साथ ही सभी जिला परिवहन विभाग कार्यालय और दिल्ली वालों के लिए एनसीआर के 50 पेट्रोल पंपों पर भी फ़ॉस्टैग बेचे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button