मुख्य समाचार

ICMR और आयुर्वेद टास्क फोर्स मिलकर लड़ेंगे कोरोना से

कोविड 19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गयी आयुष टास्क फोर्स और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR) मिलकर लड़ेंगे। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद यशो नाईक ने भी कहा है कि आयुर्वेद की वैज्ञानिक मान्यता जरूरी है और आयुर्वेद व होम्योपैथी दवायें कोरोना में कारगर होंगी।

आयुर्वेद पीजी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. राकेश पाण्डेय ने कहा कि बहुत जल्दी ही रिसर्च व क्लीनिकल ट्रायल से प्रमाणिकता के साथ आयुष दवायें सामने होंगी। डॉ पाण्डेय ने बताया कि जयपुर, भोपाल, बीएचयू, दिल्ली के साथ विभिन्न शहरों में स्थापित आयुर्वेद कॉलेजों में आयुर्वेद दवाओं और उनके योग को मरीजों में दिया जा रहा है, ताकि इम्यूनिटी भी बढ़ सके। डॉ पाण्डेय ने कहा कि आज जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना में आयुर्वेद औषधियों के महत्व को बताया , इससे आयुष क्षेत्रों में काम कर रहे प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स व रिसर्चर को नवीन ऊर्जा मिली है। देशभर में लगभग 100 से ज्यादा फार्मास्युटिकल कंपनियां समेत आयुष डॉक्टर्स हैं जो गंभीरता के साथ कोरोना वैश्विक महामारी में आयुष दवाओं पर अनुसंधानात्मक कार्यक्रम की तैयारी में हैं।

Related Articles

Back to top button