मुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज में अनोखी परीक्षा, पति-पत्नी टॉपर तो रिश्तेदार भी पास

रायपुर। रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एक रहस्यमयी परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा वॉर्ड बॉय, नर्स और स्टॉफ नर्स के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में छह हजार से ज्यादा आवेदक शामिल हुए थे लेकिन जब नतीजे सामने आए तो आवेदकों के पैरो तले जमीन खिसक गई. जो लोग पास हुए उनमें एक ही परिवार के चार से पांच सदस्य शामिल थे.

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले में पति-पत्नी और उनके भाई-बहन शामिल थे. कुछ के तो जीजा साले भी उत्तीर्ण हो गए. शेष आवेदक हाथ मलते रहे. दिलचस्प बात यह है कि जिन आवेदकों ने अच्छे नंबरों से परीक्षा उर्त्तीण की है उनके नाते रिश्तेदार सभी ने एक कमरे में और आसपास बैठकर ही पर्चा हल किया था. एक ही परिवार के ज्यादातर सदस्यों के बाजी मारने से मेडिकल प्रशासन सवालों के घेरे में है.

कॉलेज में वार्ड बॉय और नर्स के 42 पदों के लिए हाल ही में भर्ती परीक्षा हुई थी. इसमें एक ही परिवार के कई लोगों का चयन कर लिया गया. भर्ती में टॉपर रहे रविन्द्र वैष्णव ने परीक्षा में सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं, उन्हें कुल अंक 60 में 60 अंक हासिल हुए. रविन्द्र की पत्नी शीतल वैष्णव को 54 अंक मिले हैं, उनका नाम भी मेरिट सूची में है.

इसी तरह मेरिट सूची में ममता जायसवाल और सुषमा जायसवाल आपस मे सगी बहनें भी शामिल हैं. दोनों सगी बहनों ने एक साथ आगे-पीछे बैठकर परीक्षा दी थी और दोनों का चयन हुआ. इसी तरह तकरीबन 7 ऐसे परीक्षार्थी हैं जो कि एक ही परिवार के हैं.

यह मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लखीराम अग्रवाल मेमोरियल सरकारी मेडिकल कॉलेज का है. मेरिट सूची में एक ही परिवार के कई लोगों का लोगों का चयन किया गया है. अब मामला उजागर होने के बाद डीन जहां इसे महज इत्तेफाक बता रहे हैं तो वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button