राइसमिल गोदाम में लगी भीषण आग

जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइसमिल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की सूचना राइसमिल के मालिक ने पुलिस और जिला अग्निशमन की दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की ती से चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आग से राइसमिल मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।

जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड कि टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में जुट गई। जिला दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया था। जहां आग काफी बड़ी थी।

दमकल को टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा है। आग शॉर्ट सर्किट से लगाने की आशंका जताई जा रही है। इस आग से राइसमिल मालिक को लाखों का नुकसान  हुआ है। आग से राइसमिल में धान, बारदाने और भूसी जलकर खाक हो गए हैं। जेवरा सिरसा पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button