मुख्य समाचार

हिमाचल एसेम्बली चुनाव में वोट डालेंगे तिब्बती

नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारत में रह रहे करीब एक हजार तिब्बती लोगों ने वोट देने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष पंजीकृत कराया है। उनके इस कदम से ‘फ्री तिब्बत’ की मुहिम चला रहे तिब्बती समुदाय के कुछ लोग चिंतित हैं।

– मैकलॉडगंज (तिब्बत की निर्वासित सरकार की राजधानी) में तिब्बती बस्तियों से मिली सूचना के मुताबिक इन लोगों ने पहले ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना पंजीकरण करा रखा है। यहां पर करीब 22 हजार तिब्बती शरणार्थी रहते हैं जो भारत में दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाली जगह है।

– इस पहल पर चिंता जताते हुए तिब्बती बस्तियों के नांगचेन डिविजन के प्रमुख बीर बिलिंग ने कहा, ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य अपने देश को फिर से पाने के लिए संघर्ष करना है। यदि हम स्थानीय राजनीतिक व्यवस्था में शामिल होंगे तो इस बात की संभावना है कि हमारे लोगों का ध्यान मुख्य विषय से हट सकता है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है लेकिन हम अपने मुख्य लक्ष्य से भटकने को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।’

– मैकलॉडगंज में सबसे बड़ी तिब्बती बस्ती के प्रमुख दावा रिनचेन ने कहा कि तिब्बती लोग इस मुद्दे पर दुविधा में हैं क्योंकि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने वोटर के रूप में पंजीकृत होने के लिए न तो किसी को कहा है और ना ही उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने पंजीकरण कराया है, वे स्थानीय बिजनसमैन, स्कूल टीचर और दुकानदार हैं। वे अपने निजी कारणों से ऐसा कर रहे हैं। अन्य तिब्बती सोचते हैं कि उन्हें अपने मुख्य उद्देश्य से नहीं भटकना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button