मुख्य समाचार

PAK में भारतीय राजदूत के साथ बदसलूकी, गुरुद्वारे जाने से रोका

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को शनिवार को रावलपिंडी स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोक दिया गया. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, बिसारिया ने पहले से ही जरूरी अनुमति ले रखी थी लेकिन उन्हें इस्लामाबाद लौटना पड़ा. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं

भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने यह मामला उठाया है. 1992 की आचार संहिता पर दोनों देशों की सहमति होने के बावजूद इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न के मामले सामने आते रहे हैं. बता दें कि इस संहिता में दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति के मद्देनजर एक-दूसरे के राजदूतों को सुरक्षा शील्ड देने की बात कही गई है.

बिसारिया गुरुद्वारे में सिखों से भी मुलाकात करने वाले थे.

पिछले 2 महीनों में यह दूसरी बार है जब बिसारिया को पंजा साहिब के रास्ते से इस्लामाबाद लौटने के लिए मजबूर किया गया. पंजा साहिब गुरु नानक के अनुयायियों के लिए तीर्थस्थल की तरह है. अप्रैल में भी अन्य भारतीय अधिकारियों को भी गुरुद्वारा और दूसरे तीर्थस्थल जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

धार्मिक श्राइनों की यात्रा पर तय पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत भारतीय सिख तीर्थयात्री हर साल खास धार्मिक पर्वों पर पाकिस्तान जाते हैं.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि लाहौर स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब में महाराणा रंजीत सिंह की पुण्यतिथि पर 21 से 30 जून 2018 के बीच भारत के 300 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए.

Related Articles

Back to top button