मुख्य समाचार
सीएए के पक्ष और विपक्ष में 144 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 22 जनवरी को
दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पक्ष और विपक्ष में सुप्रीम कोर्ट में 144 याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं बुधवार 22 जनवरी को चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेगी। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए 144 याचिकाएं स्वीकार की गई हैं। इनमें से 141 याचिकाएं सीएए के विरोध में, एक याचिका समर्थन में और एक केंद्र सरकार की याचिका है।