मुख्य समाचार

HATHRAS CASE : बहुजनों को हाथरस ने दिये कई सबक

उत्तर प्रदेश। उत्तरप्रदेश के हाथरस में जो घटना हुई है, अब तक क्या हुआ है, देश का बच्चा बच्चा जान गया है। लेकिन बहुजनों के लिहाज से यह कई सबक दे रही है। वो संस्थाएं जो मानवता को बचाने के लिए कार्य करती है, उनकी भूमिका भी सामने आ गई है, सियासत कहती है कि बहुजन के रक्षा के लिए पुलिस है, उनके लिए आयोग का गठन किया गया, आरक्षित सीटों से जीतकर सियासत में मौजूद विधायक, सांसद, कुछ तो सरकारों में मंत्री भी, उनकी भूमिका कैसी रही है इसकी सच्चाई बहुजनों के सामने आ गई है। अब इस सच्चाई का आगामी बहुजन सियासत में क्या असर होने वाला है, यह तो वक्त ही बताएगा। और कितना सबक सरकारें लेंगी, प्रशासन लेगा और खुद बहुजन भी कितना सबक लेंगे।

Related Articles

Back to top button