मुख्य समाचार
COVID-19 : देश में फिर सुखद हालात
दिल्ली। कोविड—19 के बीच दिसंबर माह में फिर सुखद हालात देखने को मिल रहे हैं। देश में नवंबर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से कम हो रही है। मंगलवार को 32 हजार 61 नए केस आए। यह लगातार 10वां दिन रहा जब 40 हजार से कम मरीज मिले और 36 हजार 537 मरीज ठीक हो गए, जबकि 402 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4899 की कमी आई। बीते 10 दिनों में 75 हजार 654 एक्टिव केस कम हुए हैं। देश में अब तक 97.35 लाख केस आ चुके हैं, 92.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल 3.77 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।