मुख्य समाचार
गुर्जर आंदोलन : सरकार बातचीत को तैयार ,कमेटी का गठन
राजिस्थान में शानिवार को गुर्जर आंदोलन की वजह से कई रेलगाडियों को निरस्त करना पडा। यातायात प्रभावित होने के बाद सरकार ने बातचीत करने की बात कहीं है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय को लोग आंदोलन कर रहे हैं । उनके ओदोलन की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। शनिवार को अनेक रेल गााडियों को रोक दिया गया,जिससे जनमानस को परेशानी का सामना करना पडा। काफी हंगाामा के बाद अब सरकार ने संदेश दिया है कि वो बातचीत के लिए तैयार है और उसके इसके लिउ कमेटी भी बना दी है।