मुख्य समाचार

‘सीक्रेट मीटिंग’ पर उलझी गुजरात की चुनावी बिसात, BJP बोली- PAK ना दे नसीहत

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. आखिरी चरण के प्रचार में पूरा फोकस अब मणिशंकर अय्यर के घर हुई तथाकथित सीक्रेट मीटिंग पर आ गया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में इस मुद्दे पर आर-पार हो रही है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने शब्द वापस लेने की मांग की है. दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से पाकिस्तान के कमेंट पर आपत्ति जताई गई है.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री यहां एक शादी में शिरकत करने आए थे, उनके स्वागत में एक भोज का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व भारतीय उच्चायुक्त और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. पीएम मोदी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए और जो भी बातें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के खिलाफ कहीं हैं उनपर माफी मांगनी चाहिए.

आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान पूर्व उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री के पद की गरिमा की खिलाफ है. सीक्रेट बैठक बताना जिसमें कई पूर्व राजनयिक और वरिष्ठ प्रधानमंत्री शामिल थे, ये अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मनमोहन सिंह को किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं हैं.

उधर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान पर आपत्ति जताई गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें पाकिस्तान की नसीहत की जरूरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी अपने बल-बूते पर चुनाव लड़ सकती है.

क्या आया पाकिस्तान का रिएक्शन?

मामले पर राजनीति बढ़ते देख पाकिस्तान ने इस विवाद में एंट्री मारी. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, भारत को अपनी राजनीतिक बहस में पाकिस्तान को नहीं घसीटना चाहिए, इस तरह की झूठी षड्यंत्र की खबरों के बलबूते पर जीत की नहीं सोचना चाहिए.

Related Articles

Back to top button