मुख्य समाचारराष्ट्रीय
खुश खबरी: मकानों पर जीएसटी दर 12 से कम कर 5 फ़ीसदी हुई
-जीएसटी काउंसिल की बैठक फैसला
दिल्ली। रविवार 24 फरवरी 2019 को जीएसटी काउंसिल की बैठक में बडा फैसला लिया गया, इस बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं के मकानों पर जीएसटी की दर 12 फ़ीसदी से कम करके 5 फ़ीसदी कर दी गई है। साथ ही किफायती घरों में भी जीएसटी के जरिए बड़ी राहत दी है।
अब किफायती घरों पर जीएसटी दर बिना टैक्स इनपुट क्रेडिट के 8 फ़ीसदी से कम होकर सिर्फ 1 फ़ीसदी कर दि गई है। इस बैठक में सीमेंट की दरों में कमी करने पर और लॉटरी की दरें एक समान रखने पर भी चर्चा की गई।