मुख्य समाचार

जीएसटी संग्रह घटकर नवंबर में हुआ 97,637 करोड़ रुपए

नई दिल्ली : नवंबर माह में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) पिछले महीने के 1 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 97,637 करोड़ रुपये हो गया.

वित्त मांत्रालय ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर के लिए 30 नवंबर 2018 तक दायर जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 69.6 लाख रही. अगस्त-सितंबर माह के लिए राज्यों के लिए 11,922 करोड़ रुपये का मुआवजा रहा.

जीएसटीआर 3बी रिटर्न फार्म उन सभी के लिए भरना अनिवार्य है, जिन्होंने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के लिए पंजीकरण किया है.

एकत्रित 97,637 करोड़ रुपये में, केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 16,8112 करोड़, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 23,070 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 49,726 करोड़ रुपये (आयात पर 24,133 करोड़ रुपये सहित) और सेस 8,031 करोड़ रुपये (आयात पर 842 करोड़ रुपये सहित) सम्मिलित है.

सरकार ने एकत्रित आईजीएसटी में से निपटारे के रूप में सीजीएसटी को 18,262 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 15,704 करोड़ रुपये में बांटा गया है.

मंत्रालय ने बताया कि नवंबर 2018 में नियमित निपटारे के बाद केंद्र सरकार और राज्य सराकर द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 38,774 करोड़ रुपये है.

जीएसटी राजस्व संग्रह पर टिप्पणी करते हुए ईवाई टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन ने बताया कि हालांकि जीएसटी संग्रह पिछले महीने के मुकाबले कम है, फिर भी यह साल के औसत मासिक संग्रह से अधिक है. औसत संग्रह की यह वृद्धि इस बात की उम्मीद जताती है कि जल्द ही राजस्व संग्रह स्थिर रूप से 1 लाख करोड़ रुपये मासिक पर पहुंच जाएगी.

Related Articles

Back to top button