खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीय

Azlan Shah Cup में नए चेहरों का शानदार प्रदर्शन

आज बुधवार को भारतीय हॉकी टीम ने अजलान शाह कप हॉकी चैंपियनशिप(Sultan Azlan Shah Cup) में कनाडा को 7-3 से पराजित किया। भारतीय हॉकी टीम ने सात गोल किए जिसमें स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक भी शामिल है। भारतीय हॉकी टीम का अभी तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है, इस चैंपियनशिप के पहले मैच में भारतीय हॉकी टीम के एशियाई चैंपियन जापान को हराया था,मंगलवार को मेजबान देश मलेशिया को हराया और वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 से मैच ड्रा हुआ था। आज बुधवार को कनाडा पर भी जीत हासिल की।

अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने 10 अंक अर्जित कर लिए हैं और भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली, हालांकि भारत का अभी एक लीग मैच शुक्रवार को पोलैंड के साथ खेला जाना बाकी है।

बता दें अजलान शाह कप हॉकी चैंपियनशिप(Sultan Azlan Shah Cup) की इस भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह है।भारतीय हॉकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण इस साल चयन कमेटी ने काफी नए चेहरों को मौका दिया था और चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन से सभी नए चेहरे कमिटी की उम्मीदों पर खरे उतरे है।

Related Articles

Back to top button