मुख्य समाचार

रायपुर में राज्यपाल के हाथों पल्लवी, करिश्मा, सोनम, आरती, लक्ष्मी और सुनीता सम्मानित

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सुहिणी सोच की सदस्यों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने लक्ष्य से बढ़कर संस्था के लिए कार्य किया। इसमें पल्लवी चिमनानी, करिश्मा कमलानी, सोनम माधवानी, आरती कोटवानी, लक्ष्मी चंचलानी बजाज और सुनीता नागरानी के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सुहिणी सोच संस्था ने विगत दिनों बहुरानी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी मुख्य शामिल हुए। वहीं राज्यपाल ने कहा कि यह समाज की महिलाओं की उन्नति के लिए एक बेहतरीन प्रयास है।
उन्होंने बेटियों को शिक्षित कर सशक्त बनाने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा बहूरानी सम्मेलन सर्व समाज के लिए होना चाहिए। इस अवसर पर संस्थापक मनीषा तारवानी, काजल लालवानी, सचिव माही बुलानी समेत बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नाटक के माध्‍यम से दिया संदेश
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य एक असमान दुनिया है कार्यक्रम किया गया। बीएससी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा कोविड के कारण मानसिक स्वास्थ्य समस्या से उबरने का संदेश एक उत्कृष्ट नाटक के माध्यम से की गई।

पोस्टर प्रजेंटेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से कैसे निपटें, नकारात्मकता से कैसे निपटें, गिरावट से कैसे उठें, अपने मन को कैसे मजबूत करें, सकारात्मक और नकारात्मक विचार मन को कैसे प्रभावित करते हैं, जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डा.जेके उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button