मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
एमपी के सिंगरौली में आमने-सामने से टकराईं मालगाड़ियां, तीन की मौत
मध्य प्रदेश। प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। टक्कर की वजह से दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। अभी कई रेल कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जाता है कि यह पहली बार है, जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। इस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया?