मुख्य समाचारराष्ट्रीय

गोवा के अगले सीएम होंगे प्रमोद सावंत,दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे

—बीजेपी की सरकार बरकरार,कांग्रेस को निराशा हाथ लगी

गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बरकरार रहेगी। मौजूदा स्पीकर प्रमोद सावंत नए सीएम के रूप में शपथ लेंगें। सबको संतुष्ट रखने के लिए दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा रहे है। बीजेपी अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही, वही कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है।

गौरतलब है कि मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद गोवा में बीजेपर सरकार पर संकट आ गया था, कांगेस ने इस मौके को लपकने का प्रयास किया। रविवार की रात ही राज्यपाल को पत्र भेज कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। सोमवार सुबह से ही दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस सरकार का सुख भौगने की रणनीति में लगे रहे। इधर, पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार में सभी नेता शामिल हुए और इसी दौरान यह तय हो गया कि बीजेपी अब क्या करेगी। पर्रिकर के अंतिम संस्कर के बाद बीजेपी ने जानकारी दी कि विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत सीएम पद की शपद लेंगें उनके साथ दो ​विधायकों को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इस जानकारी के बाद कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सरकार बनाने का दावा कमजोर सबित हुआ। गोवा में बीजेपी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय से गठबंधन कर सरकार बनाई है।

Related Articles

Back to top button