मुख्य समाचारविश्व

G-20 Summit: जापान रवाना हुए PM मोदी, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए बुधवार शाम रवाना हो गए हैं। जापान के ओसाका शहर में 28 और 29 जून को 14वां जी 20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी छठवीं बार जी-16 सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि अब तक हुए सभी जी-20 सम्मेलन में भारत शिरकत करता आया है, तो वहीं 2022 में इस सम्मेलन की मेजबानी भारत को करनी है। अपने दौरे के पहे दिन गुरुवार शाम को पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे, इसके अलावा पीएम मोदी जापान में करीब 20 कूटनीतिक आयोजनों का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रहेंगे।

इस दौरे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भारत के शेरपा होंगे। शेरपा जी-20 सदस्य देशों के नेताओं का प्रतिनिधि होता है जो सम्मेलन के एजेंडे के बीच समन्वय बनाता है। भारत की तरफ से इस बार जी20 की बैठक में प बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्‍मेलन का हिस्‍सा बनेंगे। इस सम्‍मेलन में उठने वाले ट्रेड वार के मुद्दे को लेकर भारत चिंतित है। इस मुद्दे को भी उठाने वाला अमेरिका ही है। अमेरिका का चीन के साथ-साथ भाइस दौरे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भारत के शेरपा होंगे। शेरपा जी-20 सदस्य देशों के नेताओं का प्रतिनिधि होता है जो सम्मेलन के एजेंडे के बीच समन्वय बनाता है।रत से भी ट्रेड वार चल रहा है।अमेरिका चाहता है कि उसके यहां से आने वाले सामान पर किसी तरह का कोई कर न लगाया जाए। अमेरिकी राष्‍ट्रपति पहले से ही भारत द्वारा लगाए जा रहे कर को गलत करार दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button