मुख्य समाचार

दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री वाईफाई

दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी 2015 का वायदा निभाते हुए दिल्ली के नागरिकों को फ्रि वाईफाई देने की घोषणा की है। बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में उनकी सरकार फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। इसकी शुरूआत 16 दिसंबर से हो सकती है। फ्री वाईफाई सुविधा के प्रथम चरण में सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई हॉटस्पॉट और दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे। हर महीने प्रति यूजर को 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। वाईफाई की स्पीड 200 से 100 एमबीपीएस  के बीच होगी। एक हॉटस्पॉट पर 100 यूजर इंटरनेट का उपयोग करसकेत है। दिल्ली में मौजूद वयक्ति केवाईसी के माध्यम से अपने मोबाइल पर एक ओटीप प्राप्त कर उससे दर्ज करने के बाद फ्रि वाई फाई का उपयोग कर सकता है।

Related Articles

Back to top button