एक करोड़ दस लाख रूपए का 720 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने 720 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक पप्पू यादव को तीन जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध गांजा आयशर लोडिंग ट्रक में रखकर डबरा से ग्वालियर की तरफ बैचने के लिये आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना सिरोल क्षेत्र में स्थित डोंगरपुर रोड,शीतला माता मंदिर के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक रूकते ही उसमें सवार चार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा धरदबोचा। पूछताछ में पकड़े गये चारों तस्कर मुरैना के रहने वाले पाये गये। ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि तस्करों द्वारा तिरपाल डालकर ट्रक को ढका गया था तथा पुलिस को भ्रमित करने के लिये ट्रक में बाहर की और नीलेरंग के खाली 40 ड्रम रखे गये थे, और आगे की ओर 24 बोरियाँ रखी हुई थी। इन बोरियों को खोलकर देखने पर उनमें कुल 720 किलोग्राम गांजा भरा हुआ पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ दस लाख रूपये है। जिसे विधिवत जब्त किया गया।
आरोपीगण गांजे की खेप तैलंगाना से लेकर ग्वालियर खपाने के लिये आ रहे थे। ग्वालियर में यह किन लोगों को बैचने वाले थे, इसके संबंध में तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पकडे गये तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बदमाशों को गिरफ्तार करने मे प्रभारी क्राईम ब्रांच उपनिरीक्षक पप्पू यादव, मनोज परमार, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार राजावत राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र सिंह, कमल कोशिक, जितेन्द्र तोमर,घनश्याम जाट, आरक्षक आशीष शर्मा, हरिओम व्यास, प्रमोद शर्मा, रणवीर यादव, विद्याचारण शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, विकास तोमर, अरूण पवैया, गौरव आर्य और अरूण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।