मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
सपा के पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम ने दुनियां को अलविदा कहा
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे चौधरी मुनव्वर सलीम का रविवार को 59 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर समाजवपादी पार्टी ने शोक वक्त किया है।
चौधरी मुनव्वर सलीम मप्र के विदिशा जिले के रहने वाले थे,उनका जन्म विदिशा में 10 जुलाई 1959 को हुआ था। शिक्षा के बाद वे उत्तरप्रदेश में सक्रिय हो गए उन्होंने समाजवादी पार्टी से राजनीति में प्रवेश किया। समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। सलीम साहब 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे।