मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय

मप्र के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने कहा कि आडवाणी जी सही बोले,लोकतंत्र है, बोलने पर देशद्रोह नहीं ..

— आडवाणी के ब्लॉग पर लिखने के बाद बीजेपी के पुराने नेता खुलकार आए सामने

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ने गुरूवार 4 अप्रैल 2019 को अपने ब्लॉग पर बीजेपी के मौजुदा हाल पर लिखकर हंडकंप मचा दिया। कई सालों बाद आडवाणी ने अपनी चुप्पी तोडी है। उनकी चुप्पी तुडने के बाद तो जैसे पुराने नेता खुलकर बोलने लगे है कि बीजेपी के आर्देश क्या है और अभी क्या हो रहा है। आडवाणी की बात का समर्थन मप्र के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने किया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने जो लिखा सही लिखा है।

गौर ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था और इंदिरा गांध ने अटल बिहारी वाजपेयी को यूएन में कश्मीर मामले में पक्ष रखने भेजा था, यह राजनीति है कभी हमारी पार्टी विपक्ष थी अब उनकी पार्टी विपक्ष है यह सिलसिला चलता रहेगा। देश में लोकतंत्र है सबको आपनी बात बोलने का अधिकार है। जरूरी नहीं को जो बात आपको सही लगती वो किसी अन्य को भी ठीक लगे,सहमति और असहमति दोनों ही जरूरी है। इसका यह मतलब नहीं कि कोई देशद्रोही हो गया। कई बार मैंने भी अपनी बात रखी है सरकार और पार्टी के समाने तो क्या मैं देशद्रोही हो गया।

गौरतलब है कि बाबूलाल गौर ने अटलबिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ के नेता है, पहले बाबूलाल गौर ही सभी बडे नेताओं की आगवानी भोपाल में करते थे, उनके रहने और खाने की जिम्मेदारी भी गौर की ही थी। जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर बाबूलाल गौर ने अपने दत पर किया है। गौर के सबंध जितने उनकी पार्टी बीजेपी है उतने ही कांग्रेस में भी है।

सुमित्रा ताई ने भी बीजेपी की हवा टाईट की…

शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ताई ने पत्र लिख कर बीजेपी का असली चहरा ही सामने ला दिया है किस तरह से बीजेपी अपने पुराने नेताओं को चलता कर रही। ताई के पत्र ने पोल खोल दी है। 35 साल तक एक ही सीट पर चुनाव लडकर जीतना कोई मजाक नहीं है। खुद पर भारोसा और जनता का साथ ही जो अब बेधडक ताई ने बोल दिया कि जाओ अब नहीं लडना चुनाव।

Related Articles

Back to top button